होम / MP Corona Update: MP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केस में दिखी बढ़ोतरी

MP Corona Update: MP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केस में दिखी बढ़ोतरी

• LAST UPDATED : March 11, 2024

India News(इंडिया न्यूज) MP, MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अभी फिल्हाल कंट्रोल में है लेकिन अभी भी राज्य के 5 जिलों में 11 पॉजिटिव केस है। इंदौर में पिछले 24 घंटे में एक नया पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि चार मरीज ठीक होकर घर लौटे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों का सैंपल कोविड टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। इंदौर के रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है, बाकी 27 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

5 जिलों में पॉजिटिव मरीज

बता दें कि राज्य के 5 जिलों में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बड़वानी और सीहोर जिले शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के किसी जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं है। सभी ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर में हैं। अभी पांच मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पिछले 24 घंटे में एक मरीज ठीक होकर घर लौट आया है। इसके अलावा तीन पॉजिटिव मरीजों का भोपाल में इलाज जारी है। इन दोनों जिलों के अलावा बाकी तीन जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक-एक है।

सावधानियां बरतना बेहद जरूरी

कोरोना विशेषज्ञ डॉ. रौनक एलची के मुताबिक, यह वायरस लंबे समय तक कम्यूनिटि में रह सकता है, लेकिन इसे फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना आदि सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है। कोरोना टीकाकरण का असर उतना नहीं दिख रहा है जितना शुरुआत में दिख रहा था।

कोरोना से मौत के मामले फिल्हाल नहीं 

डॉक्टर के मुताबिक, फिलहाल लोगों के शरीर में एंटीबॉडीज बन चुकी हैं। हालाँकि, सतर्कता बहुत ज़रूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह वायरस काफी लंबे समय तक लोगों के बीच बना रहेगा। राहत की बात यह भी है कि काफी समय से कोरोना से मौत के मामले नहीं देखे गए हैं।

ये भी पढ़ें :