India News(इंडिया न्यूज़),MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के केसों पर सरकार की नजर लगातार है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को लेकर गंभीर है। अगर पिछले 24 घंटे की बात करे तो प्रदेश के कोविड के दो नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें एक मरीज इंदौर में है जबिक दूसरा केस जबलपुर में है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर में है जिनका आंकड़ा 6 हैै। प्रदेश में कोरोना के 10 पॉजिटिव केस पाए गए है।
इसके अलावा बाकी जिलों में 1-1 मरीज है। वर्तमान में जबलपुर, भोपाल, सीहोर, बुड़वानी और इंदौर में एक्टिव केस पाए है। बाकी जिले कोरोना से मुक्त है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 81 मरीज के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए है। जिसमें से 79 पेशेंट की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि दो मरीज पॉजिटिव पाए गए है। 24 घंटो में एक मरीज ठीक हो गया है।
डॉक्टर के मुताबिक अभी एमपी में कोरोना की स्थिति कंट्रोल मे है। प्रदेश के लोग कोविड की गाइडलाइंस का पालन कर रहे है। प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा। राहत की बात यह रही है कि कोरोना से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा नही हुआ है।
ये भी पढ़ें :