India News MP (इंडिया न्यूज) MP Crime: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि दो लोग मिलकर एक शख्स को बेरहमी से पीट रहे हैं। मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में उत्तम दांगी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि वीडियो बनाने वाले को भी आरोपी बनाया जाएगा। मामला अनाज चोरी की आशंका से जुड़ा है। पीड़ित युवक नितेश ने बताया कि 3 अप्रैल को जीवनखेड़ी स्थित माहेश्वरी रोड लाइंस के ऑफिस में उसके साथ मारपीट की गई थी। पीड़ित ने बताया कि वहां के सुपरवाइजर उत्तम दांगी ने उस पर अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई की।
नीतेश ने बताया कि 2 अप्रैल को वह खाचरौद तहसील के कनवास गांव की सोसायटी से एक ट्रक में 30,250 टन गेहूं लेकर आया था। 3 अप्रैल को उसने ट्रक को उज्जैन मंडी स्थित सरकारी गोदाम पर खाली कर नागदा रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया।
इसके बाद वह हिसाब-किताब का हिसाब-किताब करने के लिए बिल और सभी दस्तावेज लेकर माहेश्वरी रोड लाइन कार्यालय गए। वहां मौजूद अधीक्षक उत्तम दांगी ने पेड़ पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया और अनाज चोरी का आरोप लगा दिया।
पीड़िता ने बताया कि नाम और पिता का नाम पूछकर पेड़ पर हस्ताक्षर करा लेना चाहिए। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। फिर उसे नानाखेड़ा थाने ले गए। जहां से दूसरे सुपरवाइजर सरवर अली ने मदद की और अस्पताल पहुंचाया।
इस मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि शुक्रवार शाम को एक वीडियो उनके संज्ञान में आया था। इसमें माहेश्वरी ट्रेडर्स के सुपरवाइजर उत्तम दांगी ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे। मामले को तुरंत संज्ञान में लिया गया और एफआईआर दर्ज की गई। इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अभी भी जारी है। इस वीडियो में बैकग्राउंड में जिनकी आवाज आ रही है और जिनके द्वारा वीडियो बनाया जा रहा है उन सभी को आरोपी बनाया जाएगा।
Read More: