होम / MP Crime: बालाघाट में बाघ के शव बरामद, शिकार की जताई जा रही आशंका

MP Crime: बालाघाट में बाघ के शव बरामद, शिकार की जताई जा रही आशंका

• LAST UPDATED : March 17, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Crime: बालाघाट के वन विकास निगम के वन परिक्षेत्र वारासिवनी  के तुमड़ीटोला में काशनाला में एक बाघ का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया हैं। जिसका शव 3-4 दिन पुराना होने की संभावना जतायी जा रही हैं। बाघ के नाखून सहित पंजा गायब होने से शिकार होने की आशंका जतायी जा रही हैं।

चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

जिले में वन्यप्राणियों के मौत का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। पिछले एक से डेढ़ महीने के आकड़े देखे तो यहां पर अब तक 2 बाघ व 1 तेंदुआ और 2 भालू की मौत का मामला सामने आ चुका हैं। इसके अलावा वन्य प्राणी चीतल की मौत हुई हैं। मगरदर्रा में तेंदुआ के शव मिलने पर डिप्टी रेंजर सहित 2 कर्मचारी निलंबित किये गये थे।

बैहर के खापाजोन के करेली में बाघ की मौत हुई थी। अब सांवगी में बाघ का शव मिला हैं। इस तरह से वन्यप्राणियों की मौत होने का मामला कहीं ना कहीं वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल कर रहा हैं। वैसे भी बाघो की संख्या कम हो रही हैं और जहां पर हैं उन्हें सुरक्षित नहीं रखा जा रहा हैं।

Also Read: Lok Sabha Election 2024 Date: मप्र में कब-कब होगी वोटिंग, पढ़िए पूरी…

पंजे सहित नाखून गायब

बाघ के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप हैं और सूचना पर वन विकास निगम के डीएम सहित अन्य अमला मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुटे हुये हैं। बाघ के पंजे सहित नाखून गायब होने से उसके शिकार की आशंका जतायी जा रही हैं। इस मामले में वन विभाग बचाव की मुद्रा मे है और वे अपनी लापरवाही पर जांच के नाम पर पर्दा डाल रहे।

वन विकास निगम को ठहराया जिम्मेवार

असल मे यहां 15 दिवस से बाघ के मुवमेंट की खबर को वन विकास निगम के जिम्मेदार ने गंभीरता से नहीं लिया.अब बाघ का शव मिला है। लगभग 3 से 4 साल के बाघ का शिकार होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा  सकता। मामले को लेकर जांच की जा रही हैं। विधायक विवेक पटेल मौके पर पहुचे और उन्होंने वन विकास निगम को जिम्मेवार व लापरवाही बताया।

Also Read MP Weather UPdate: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, IMD ने कई जिलों में…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox