होम / MP Crime: पेपर देने जा रही छात्रा को कुचला डंपर ने, जानें क्या है मामला

MP Crime: पेपर देने जा रही छात्रा को कुचला डंपर ने, जानें क्या है मामला

• LAST UPDATED : October 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Crime, सीहोर: आज मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शहर के इंदौर नाका मोड़ पर एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर निकल गया। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

छात्रा को डंपर चालक ने रौंदा

बता दें कि स्कूटी सवार छात्रा को डंपर चालक ने रौंद दिया। 8वीं की छात्रा अपने भाई के साथ स्कूटी पर बैठकर पेपर देने के लिए जा रही थी। तभी अचानक से तेज रफ्तार डंपर चालक स्कूटी को रौंद कर चला गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भीड़ को हटाया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के घायल भाई को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस जांच में जूटी है। 

परीक्षा देने जा रही थी स्कूल

आपको बता दें कि यह घटना सीहोर नगर के इछावर मार्ग पर इंदौर नाका मोड़ की है। सारंगा खेड़ी की दीक्षा मालवीय की उम्र 14 वर्ष थी वह अपने भाई विनय के साथ स्कूल में परीक्षा देने के लिए जा रही थी। तभी अचानक से तेज रफ्तार डंपर चालक ने मोड़ पर स्कूटी में टक्कर मारकर निकल गया। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से स्कूटी चालक दूर जाकर गिरा, जबकि पीछे बैठी लड़की की टायर के नीचे आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

डंपर चालक मौके से फरार

घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान भीड़ होने के कारण डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जमा भीड़ को हटाया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

मामले की जांच में जूटी पुलिस

बता दें कि इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची ने जानकारी दी कि डंपर की टक्कर से हादसा हुआ है। दीक्षा अपने भाई विनय के साथ परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रही थी तभी एक बेकाबू डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।