होम / MP Crime: शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग, जवाबी हमले में एक बदमाश की मौत

MP Crime: शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग, जवाबी हमले में एक बदमाश की मौत

• LAST UPDATED : February 5, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP Crime: एमपी के नीमच में दिन दहाड़े एक शराब कारोबारी पर फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने एक शराब कारोबारी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें वे घायल हो गए, वहीं जवाबी फायरिंग में एक शूटर को गोली भी लगी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस  के अनुसार

जानकारी के अनुसार नीमच निवासी शराब कारोबारी अशोक अरोरा अपने ऑफिस से अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे। तभी केंट थाना क्षेत्र स्थित लायंस पार्क के पास सामने से आर रही कार (क्रेटा) में सवार लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें वे घायल हो गए। अशोक अरोरा की ओर से भी जवाब में फायरिंग की गई, जिसमें एक शूटर को गोली लगने से वह कार से नीचे गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम बाबू मजहर उर्फ बाबू फकीर बताया जा रहा है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे SP अमित तोलानी

घटना की सूचना मिलने पर SP अमित तोलानी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। SP अमित तोलानी ने बताया शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर फायरिंग की गई, जिसमे वे घायल हुए हैं। वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमास की मौत हुई है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। पुलिस ये पता करने में जुटी है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया।

Read More:

MP Board Exams: MP बोर्ड 10वीं हिंदी का Question पेपर टेलीग्राम…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT