इंडिया न्यूज़, डिंडौरी :
MP Daughters are not Safe मध्य प्रदेश में शिवराज(Shivraj singh chouhan) सरकार बेशक महिलाओं की सुरक्षा का ढिंढोरा पीट रही हो, लेकिन एमपी में बेटियां कितनी महफूज हैं इस बात का पता दो दिन पूर्व हुई घटना से चलता है। जब डिंडौरी जिले ()के शाहपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व कुंडम से शाहपुर आ रही 22 वर्षीय युवती का अपहरण (Girl kidnapped in Dindori district)सरेआम कर लिया गया। बदमाशों ने वारदात को अंजाम बीच रास्ते में बस रोककर दिया। इसके बाद आरोपी युवती को गाड़ी में डाल कर फरार हो गए।
MP Daughters are not Safe
मामले का पता चलते ही लड़की के परिजनों ने शहपुरा थाना में शिकायत दर्ज (Complaint filed in Shahpura police station)करवाते हुए पुलिस से गुहार लगाई है कि हमारी बेटी को जल्द से जल्द अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया जाए और हमें इंसाफ दिलाया जाए। वहीं पुलिस भी दो दिनों से संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
MP Daughters are not Safe
बताया जा रहा है कि मामला लव जिहाद से जुड़ा (case related to love jihad)हुआ है। अपहरण करने वाले लोग मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज शाहपुर बंद की कॉल बुलाई थी। मामले की गंभीरता और युवती को इंसाफ दिलाने के लिए व्यापारी वर्ग ने भी बंद का समर्थन करते हुए स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी। वहीं पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी है ।