MP: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते राजनीतिक दल अभी से तैयारीयों में जुट गई है। जिसके चलते सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी अपना दम खम दिखा रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ जिले का दौरा करने वाले है।
जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टीकमगढ़ प्रवास की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। उन्होंने विपरीत गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है। इसी दौरान पुलिस ने टीकमगढ़ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर को नजरबंद कर दिया है।
दरसअल बीते दिनों प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग के टीकमगढ़ प्रवास के दौरान टीकमगढ़ युवा कांग्रेस काले झंडे लेकर उनके काफीले के पास पहुंच गए थे। जिसक बाद वह काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे। जिससे भयभीत पुलिस प्रशासन ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर के साथ युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य जिला महासचिव नीलेश जैन एवं जिला सचिव राजेंद्र अहिरवार को घर में ही नजरबंद कर दिया है।
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ विधानसभा के अंतर्गत बगाज माता मंदिर परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 10 से 15 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं 36 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार का लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: MP: कार से शराब का अवैध रूप से परिवहन, महंगी शराब की 7 पेटी जब्त
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…