होम / कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज! बोेले- ‘स्कूटी के बाद हेलीकॉप्टर देने का वादा करेंगे CM शिवराज’

कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज! बोेले- ‘स्कूटी के बाद हेलीकॉप्टर देने का वादा करेंगे CM शिवराज’

• LAST UPDATED : June 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) MP E-Scooty Scheme, भोपालएमपी सरकार फर्स्ट डिवीजन में बारहवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने जा रही है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है। सरकार ने यह भी तय किया है कि स्कूल में सबसे ज्यादा अधिक अंक प्राप्त करने वाली एक छात्रा और एक छात्र को ही ई-स्कूटी दी जाएगी।

वहीं, कांग्रेस सरकार में रहें पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार की इस योजना पर हमला बोला, और तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान को झूठी घोषणाओं के मास्टर कहा। स्कूटी के बाद दूसरी घोषणा वे हेलीकॉप्टर देने की करेंगे।

किन छात्र-छात्राओं को मिलेगा योजना का लाभ?

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्री-परिषद की बैठक में छात्राओं के साथ छात्रों को भी ई-स्कूटर देने का फैसला किया गया है। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये इस नवीन योजना के तहत सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया है। अगर एक से ज्यादा विद्यार्थियों के सर्वाधिक अंक है। तो उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा।

MP E-Scooty Scheme की जानकारी

  • स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 1 छात्रा और 1 छात्र को मिलेगी स्कूटी 
  • फर्स्ट डिवीजन में बारहवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
  • अगर 1 से ज्यादा छात्रों के सर्वाधिक अंक हैं तो उन सभी को मिलेगा योजना का लाभ 
  • मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई
  • प्रदेश के लगभग 9 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित 
  • आगे की पढ़ाई के लिए ई-स्कूटी दी जाएगी
  • वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के क्रियान्वयन हेतु ₹135 करोड़ का प्रावधान

ये भी पढ़ें: आप का कांग्रेस को बड़ा ऑफर! दिल्ली-पंजाब में कांग्रेस ना लड़े चुनाव, हम भी MP और राजस्थान छोड़ देंगे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT