India News (इंडिया न्यूज़) MP E-Scooty Scheme, भोपाल: एमपी सरकार फर्स्ट डिवीजन में बारहवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने जा रही है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है। सरकार ने यह भी तय किया है कि स्कूल में सबसे ज्यादा अधिक अंक प्राप्त करने वाली एक छात्रा और एक छात्र को ही ई-स्कूटी दी जाएगी।
वहीं, कांग्रेस सरकार में रहें पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार की इस योजना पर हमला बोला, और तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान को झूठी घोषणाओं के मास्टर कहा। स्कूटी के बाद दूसरी घोषणा वे हेलीकॉप्टर देने की करेंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्री-परिषद की बैठक में छात्राओं के साथ छात्रों को भी ई-स्कूटर देने का फैसला किया गया है। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये इस नवीन योजना के तहत सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया है। अगर एक से ज्यादा विद्यार्थियों के सर्वाधिक अंक है। तो उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: आप का कांग्रेस को बड़ा ऑफर! दिल्ली-पंजाब में कांग्रेस ना लड़े चुनाव, हम भी MP और राजस्थान छोड़ देंगे