34 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस
India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: एमपी के विधानसभा चुनाव में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई। 2 नवंबर को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। बस यही कारण है कि आज 2 नवंबर गुरूवार को नामांकन वापसी को लेकर गहमागहमी जारी रहेगी। अब तक एमपी में 34 दावेदारों ने नामांकन वापस ले लिया। इस बार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ 4286 नामांकन दाखिल किए गए। जिनमें से 3718 नामांकन स्वीकार किए गए, 525 नामांकन निरस्त हुए।
बता दें कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 2 नवंबर नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। अभी तक एमपी में विधानसभा सीटों पर 34 नामांकन वापस होने की बात सामने आई है। यह माना जा रहा है कि आखिरी दिन भी बढ़ी संख्या में नामांकन वापस होंगे। जिसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें कि हरसूद से दिव्या दत्त, सुहागपुर से हबीब खान, धरमपुरी से जयराम, मल्हारगढ़ से सुरेश भाटी, कुरई से सुनीता राजपूत, इंदौर तीन से वाजिद मोहम्मद और पंकज शुक्ला ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है।
साथ ही आपको बता दें कि इंदौर 3 से दीपक जोशी, शाजापुर से राजेंद्र सिंह जादौन, सुसनेर से रमेश चंद्र, मैहर से धीरेंद्र शर्मा, छिंदवाड़ा से नितिन रघुवंशी, सिंगरौली से लगांधारी, मैहर से प्रेमलाल, पथरिया से आशीष पटेल नामांकन विड्रॉ कर लिया है. वहीं इच्छावर से विष्णु वर्मा, इंदौर पांच से धीरज तलवार, महेश्वर से फूलचंद, डिंडोरी से अशोक, आष्टा से कैलाश बगाना, मानसा से सोमिल नाहटा, महेश्वर से शोभाराम, चंदला से आरडी प्रजापति ने भी नामांकन वापसी लिया है।
वैसे बता दें कि नामांकन वापसी के मामले में इंदौर पहले स्थान पर रहा है। इंदौर 3 से सबसे ज्यादा कर नामांकन वापसी हुई। यहां से नासिर खान ने निर्दलीय के साथ-साथ आप से भी नामांकन भरा था, जिसे वापस किया गया है। दमोह से अनूप कांत, भोपाल उत्तर से काजी रहमान, मैहर से विकास त्रिपाठी, पथरिया से दीपा पटेल, बदनावर से रतन पाटीदार, मेहगांव से पन्नाबाई, गोटेगांव से भगवानसिंह और नरेला से पवन तिवारी ने अपना नामांकन वापसी लिया है।
Also Read: MP Election 2023: चुनाव में बिजी हो गए नेताजी तो पत्नी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…