होम / MP Election 2023: 793 बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

MP Election 2023: 793 बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

• LAST UPDATED : November 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),  MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 80 साल से अधिक के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने 113 टीमें बनाई हैं आयोग की टीमें घर-घर पहुंचकर बैलेट पेपर से मतदान करवा रही हैं। मंगलवार को यह प्रक्रिया शुरू हुई। बता दें कि घर से मतदान के दूसरे दिन कुल 793 वोटर्स ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

आज भी मतदान प्रक्रिया जारी

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 27 हजार 89 मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के है। तो वहीं 8 हजार 47 दिव्यांग मतदाता हैं। जिनमें से 2510 मतदाताओं ने घर से मतदान की स्वीकृति दी थी। इसके लिए मतदान दलों द्वारा 3 दिन तक घर से ही मतदान किया जा रहा है। अब तक 2 दिन में 2359 मतदाताओं ने मतदान किया है। आखिरी दिन गुरुवार को भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। बताया गया है कि कुछ मतदाताओं का पता नहीं मिला तो कुछ का निधन हो गया है।

लाल परेड में होगा मतदान

जिले में विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 17 हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें से अब तक कुल 4837 अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सुविधा केंद्रों पर डाक मतपत्र से मतदान किया गया है। जबकि अन्य बचे हुए कर्मचारियों द्वारा अब गुरुवार और शुक्रवार को लाल परेड मैदान पर बनाए गए सुविधान केंद्र पर मतदान होगा।