होम / एमपी इलेक्शन में AIMIM की एंट्री, ओवैसी ने बनाई सात सदस्यीय कोर कमेटी

एमपी इलेक्शन में AIMIM की एंट्री, ओवैसी ने बनाई सात सदस्यीय कोर कमेटी

• LAST UPDATED : June 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023, भोपाल:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही महीनों का समय शेष है। जिसके चलते बीजेपी-कांग्रेस तैयारीयों में जुट गई है। आम आदमी पार्टी भी एमपी के चुनवी मैदान में उतर आई है। तो वहीं ओवैसी की ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन भी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके लिए बकायदा  असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश में सात सदस्यों की कोर कमेटी बनाई है।

सुत्रों के हवाले से पता चला है कि मध्यप्रदेश से एक दल हैदराबाद गया था। जिस दौरान ओवैसी ने कहा था कि एमपी चुनाव नजदीक हैं। आप लोग सभी तैयारी में जुट जाएं. माना जा रहा है कि अब AIMIM कई जिलों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।

एमपी में फिलहात 7 पार्षद 

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के वर्तमान में मध्य प्रदेश में 7 पार्षद हैं। जिनमें से दो जबलपुर के हैं। ऐसे में ओवैसी की नजर जबलपुर की मुस्लिम बहुल वोटर सीट यानी पूर्व और उत्तर में रहेगी। लेकिन फिलहाल इन दोनों सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है।

बनाई 7 सदस्यीय कोर कमेटी

बता दें कि  असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव के लिए एमपी में 7 सदस्यों की कोर कमेटी बनाई है। ये चुनावों से जुड़ी हर खबर ओवैसी को देंगे। उसके बाद अंतिम फैसला औवेसी का ही होगा। ओवैसी ने जिन 7 लोगों को कोर कमेटी में शामिल किया है। उनमें बुरहानपुर से एडवोकेट सोहेल हाशमी, भोपाल से ताहिर अनवर, खंडवा से मोहम्मद उमर, इंदौर से मोहम्मद असलम, दमोह से इकबाल खान और बड़वानी सेंधवा से हारून शेरी है।

ये भी पढ़ें: कौन होगा सीएम फेस? जानें कांग्रेस के अंदर कमलनाथ के सीएम फेस को लेकर क्यों हो रहा है बवाल!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube