India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही महीनों का समय शेष है। जिसके चलते बीजेपी-कांग्रेस तैयारीयों में जुट गई है। आम आदमी पार्टी भी एमपी के चुनवी मैदान में उतर आई है। तो वहीं ओवैसी की ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन भी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके लिए बकायदा असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश में सात सदस्यों की कोर कमेटी बनाई है।
सुत्रों के हवाले से पता चला है कि मध्यप्रदेश से एक दल हैदराबाद गया था। जिस दौरान ओवैसी ने कहा था कि एमपी चुनाव नजदीक हैं। आप लोग सभी तैयारी में जुट जाएं. माना जा रहा है कि अब AIMIM कई जिलों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के वर्तमान में मध्य प्रदेश में 7 पार्षद हैं। जिनमें से दो जबलपुर के हैं। ऐसे में ओवैसी की नजर जबलपुर की मुस्लिम बहुल वोटर सीट यानी पूर्व और उत्तर में रहेगी। लेकिन फिलहाल इन दोनों सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव के लिए एमपी में 7 सदस्यों की कोर कमेटी बनाई है। ये चुनावों से जुड़ी हर खबर ओवैसी को देंगे। उसके बाद अंतिम फैसला औवेसी का ही होगा। ओवैसी ने जिन 7 लोगों को कोर कमेटी में शामिल किया है। उनमें बुरहानपुर से एडवोकेट सोहेल हाशमी, भोपाल से ताहिर अनवर, खंडवा से मोहम्मद उमर, इंदौर से मोहम्मद असलम, दमोह से इकबाल खान और बड़वानी सेंधवा से हारून शेरी है।
ये भी पढ़ें: कौन होगा सीएम फेस? जानें कांग्रेस के अंदर कमलनाथ के सीएम फेस को लेकर क्यों हो रहा है बवाल!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…