होम / अखिलेश यादव का ‘दो दिवसीय’ एमपी दौरा, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अखिलेश यादव का ‘दो दिवसीय’ एमपी दौरा, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

• LAST UPDATED : April 13, 2023

MP Election 2023: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गुरूवार को एमपी के दो दिन के दौर पर रहने वाले हैं। जिसके चलते अखिलेश यादव सुबह  सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

बता दें कि अखिलेश इंदौर में सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले है। जिसके बाद वह ग्राम बोरावां आकर मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बता दें कि इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और कसरावद विधायक सचिन यादव भी मौजूद रहेंगे।

अंबेडकर की जन्मस्थली भी जाएंगे अखिलेश

अखिलेश यादव इंदौर में ही रात को आराम करेंगे। कल 14 अप्रैल को वह बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां वो सभा को संबोधित भी करने वाले है। वहीं अखिलेश के इस दौरे से कयास लगाए जा रहे है कि एमपी विधानसभा चुनावों को लेकर अखिलेश कोई बड़ी घोषण कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री का बड़वानी दौरा आज, लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल