होम / MP Election 2023: MP में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव

MP Election 2023: MP में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव

• LAST UPDATED : October 9, 2023

India News(इंडिया न्यूज), MP Election 2023: चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 230 सीटों पर मतदान और होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान भी कर दिया । आयोग द्वारा तारीखों के एलान के साथ ही मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव संपन्न होने के बाद आचार संहिता हटेगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा…

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 5 राज्यों की कुल 679 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन राज्यों में कुल 16 करोड़ वोटर्स हैं। यहां 60 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार मतदान करेंगे। 8 करोड़ से ज्यादा पुरुष वोटर हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 7.8 करोड़ है। साथ ही बताया कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें 23 तारीख तक संशोधन हो सकेगा।

Also Read: MP News: CM शिवराज ने 53 हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण