India News(इंडिया न्यूज), MP Election 2023, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले आचार संहिता जल्द लगने वाली है। जिसके कारण आज प्रदेशभर के विकास पर्व के तहत बचे हुए कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया जा रहा है। आज CM शिवराज के आगमन की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची। और अब MP में 225 करोड़ के 63 कार्याें का लोकार्पण-शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित किया है जिसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी।
एमपी में जल्द आचार संहिता लगने वाली है। जिसके कारण 6 अक्टूबर को प्रदेशभर में विकास पर्व के तहत बचे हुए कार्याें का लोकार्पण शिलान्यास किया जा रहा है।
बता दें कि ग्वालियर में महाराज बाड़ा पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माैजूदगी में करीबन 65 करोड़ के कार्याें का लोकार्पण- शिलान्यास प्रस्तावित किया था लेकिन अचानक गुरूवार की रात CM शिवराज के शुक्रवार को आने की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची। और अब 225 करोड़ के 63 कार्याें का लोकार्पण-शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित किया है जिसकी तैयारी सरकार ने शुरू कर दी।
बता दें कि आज महाराज बाड़ा पर जो सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर प्रस्तावित की गई है उसमें बदलाव कर शाम को करने की तैयारी जारी है। इसका प्रस्तावित समय शाम को 6 से 7 बजे रखा गया है। जिसमें एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण के भूमिपूजन से लेकर जनकताल सौंदर्यीकरण, सिविल अस्पताल भवन, संजीवनी क्लीनिक कई परियोजना शामिल की गई है। साथ ही बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता 7 या 8 अक्टूबर तक लग सकती है जिसके कारण सरकार शुक्रवार को ही विकास पर्व में सभी लोकार्पण शिलान्यास कार्यों को निपटाने की तैयारी में है।
बता दें कि शिलान्यास के विकास कार्याें में 116.83 करोड़ के 28 कार्य शामिल है। लोकार्पण में 125.85 करोड़ के 35 कार्य रखे गए है। पहले यह कार्यक्रम ज्योतिरादित्य सिंधिया उपनगर ग्वालियर में 6 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1 बजे सागरताल सरकारी मल्टी के पास करोडों रूपये की सौगात देगें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेगें। साथ ही गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें।
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर खत्म, जानिए कैसा रहेगा मौसम
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…