India News ( इंडिया न्यूज ) MP Election 2023: एमपी में सीएम के चयन के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार शाम 4 बजे तय की गई है। लेकिन उससे पहले भी भोपाल में बहुत कुछ होना बाकी है, जिसमें बीजेपी को एमपी के लिए भविष्य तय करना है। जिसके लिए बीजेपी ने अपने सभी 163 विधायकों को भोपाल में रहने के निर्देश दिए है।
यह उम्मीद लगाई जा रही है कि ये सभी ऑब्जर्वर शनिवार शाम तक भोपाल पहुंच जाएंगे। इनके आने को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी दोपहर 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी। जिसमें रायशुमारी और विधायक दल की बैठक को लेकर बातचीत की जाएगी। विधायक दल की बैठक सोमवार शाम 4 बजे तय की गई है।
मध्यप्रदेश बीजेपी के नेताओं का तीनों पर्यवेक्षक से अधिक संपर्क नहीं है। हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर से एमपी BJP के कई बड़े नेताओं से नजदीकी मित्रता है। लेकिन सभी पर्यवेक्षक को विधायकों से वन टू वन चर्चा करनी होगी। एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, वीडी शर्मा सहित कई अन्य नेता भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं।
साथ ही बता दें कि शनिवार दोपहर 1 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस भी इसे लेकर रखी गई है, जिसमें आने वाले पर्यवेक्षक और विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंː