India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जबलपुर में मैराथन बैठक हुई। जिसके एक दिन बाद ही बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रभात साहू ने जबलपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को इस्तीफा प्रेषित करते हुए इसकी जानकारी दी। पिछले दिनों बीजेपी के संभागीय दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में प्रभात साहू के खिलाफ शिकायत गई थी।
बता दें कि प्रभात साहू ने बीते रविवार को अपने इस्तीफा का ऐलान करते हुए खुद को इस मामले में निर्दोष करार बताया और साहु ने पार्टी आलाकमान के रवैये पर भी उंगली उठाई है। साथ ही प्रभात साहू ने दुखी मन से कहा, “1980 से पार्टी से जुड़ा रहा हूं। जीवन में बहुत सारे अनुभव मिले है। 43 साल के सफर में बहुत से उतार- चढ़ाव भी देखने को मिले। साथ ही कहा कि पार्टी का अध्यक्ष पद संभाला था, तब भी कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की थी।
आपको बता दें कि भाजपा के नाराज नेता प्रभात साहू ने कहा कि 21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय कार्यालय में हुई विरोध की घटना का आरोप मेरे ऊपर लगाया गया। 21 अक्टूबर को प्रदर्शन करने वालों को हमारे केंद्रीय नेतृत्व अमित शाह जी से मिलवाया। जिन पर अनुशासन हीनता की कार्रवाई होना थी, उन्हें बीजेपी कार्यालय में बुलाया गया। साथ ही अमित शाह जी से पांच मिनट अलग से बातचीत भी करवाई गई। जिन लोगों के कारण बीजेपी के संभागीय कार्यालय में हंगामा हुआ, उन्हें बुलाकर आश्वासन दिया गया। जिससे मैं आहत हूं”।
Also Read: MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभाा चुनाव के लिए आज नामांकन…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…