India News( इंडिया न्यूज ) MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आयोग की तरफ से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी है। अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कुल 64,523 मतदान केंद्र है और इसके साथ ही 103 सहायक मतदान केंद्र भी हैं। जिसमें से लगभग 17 हजार मतदान केंद्र काफी संवेदनशील है, उसको देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से उन जगहों पर खास सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 17 नवंबर को प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके मतदान कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
तो वहीं जब अनुपम राजन से चुनाव प्रचार के वक्त डीप फेक AI के इस्तेमाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंन इसपर जानकारी देते हुए बताया कि डीप फेक AI जैसी कई शिकायतें हमारे पास आ चुकी है। इन जैसे मामलों में अक्सर चेहरा किसी और का होता है और आवाज किसी और की होती है। अगर हम इसे इलग भाषा में जानने की कोशिश करें तो अलग-अलग घटनाओं को जोड़कर तीसरी घटना बनाई जाती है। जो भी शिकायतें इस तरह की आती है उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। जिसकी वो अच्छे से जांच करते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि सब साइबर पुलिस की जांच होती है तो तब जाकर पता चलता है कि मामला फेक है या इसमें कोइ तथ्य है। जिसके बाद वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो इस फेक पोस्ट को यहां से हटा ले।
Also Read: MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP के चार प्रत्याशी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…