India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: धनतेरस के मौके पर पांच दिवसीय पर्व की शुक्रवार से हो गई। धनतेरस पर खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है। बस यही वजह है कि धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश के तमाम बाजारों में जमकर भीड़ लगी है। धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना संग राजधानी भोपाल के चौक बाजार में लाडली बहनों के साथ खरीदारी करने पहुंचे।
बता दें कि भोपाल की उत्तर विधानसभा में स्थित चौक बाजार में CM शिवराज अपनी पत्नी साधना के साथ कई दुकानों पर पहुंचे और खरीदारी की। धनतेरस के मौके पर सीएम ने लाडली बहनों के साथ चौक बाजार की कई दुकानों पर खरीदारी की है। CM शिवराज ने चौक बाजार में स्थित व्यापारियों और दुकानदारों को धनतेरस की बधाई दी। इस मौके पर सीएम के साथ भोपाल की उत्तर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अलोक शर्मा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भोपाल की उत्तर विधानसभा में जनसभा आयोजित की गई। CM शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “मेरी लाडली बहनाओं, वैसे 10 तारीख को पैसा आपके खाते में आता था, लेकिन इस बार 10 तारीख को धनतेरस था, इसलिए हमने 7 तारीख को ही लाडली बहनों को पैसा भेज दिया है साथ ही CM ने कहा मेरी बहनें बाजार में खरीदारी करने निकली। मेरे मन में अत्यंत संकोच का भाव है, मैं भी अपनी श्रीमति जी के साथ खरीदारी करने आया हूं, लेकिन भाई खरीदी करें और मेरी बहना रह जाए, यह मुझे मंजूर नहीं था”।