India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: एमपी में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावों से पहले बगावत का दौर जारी है। एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विंध्य और बुंदेलखंड के मजबूत नेता भाजपा में शामिल हो गए है। विंध्य के तिवारी घराने से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने आज आखिरकार भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके अलावा बुंदेलखंड से फुंदर सिंह चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली।
बता दें कि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे, और उनको लेकर ऐसे कयास भी लगाए गए थे कि आने वाले दिनों वे कांग्रेस से बगावत कर सकते हैं। और ठीक ऐसा ही हुआ। इसके साथ ही बता दें सिद्धार्थ तिवारी त्यौंथर विधानसभा से दावेदारी कर रहे थे, अब देखना होगा की बीजेपी में आने के बाद क्या उनको त्यौंथर से चुनावी मैदान में उतारा जाता है या नहीं।
साथ ही बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी के साथ दलित नेता औऱ गुन्नौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी ने भी आज भाजपा में शामिल हो गए। साथ ही कहा कि हम दलित समाज से आते हैं। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहां हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। हम भाजपा में काम करेंगे।
वैसे सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस के दिग्गज घराने से ताल्लुक रखते हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते और पूर्व सांसद सुंदर लाल तिवारी के बेटे है। सिद्धार्थ तिवारी को पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था, लेकिन तिवारी घराने की सहानुभूति काम नही आई और भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा से भारी मतों से हार गए थे।
Also Read: MP Election 2023: कमलनाथ पर BJP का तंज, कहा- डिप्रेशन में हैं इलाज करवाएं