होम / MP Election 2023: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का विवादित बयान, कांग्रेस ने किया पलटवार

MP Election 2023: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का विवादित बयान, कांग्रेस ने किया पलटवार

• LAST UPDATED : October 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अधिकतर अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर मिश्रा के बयान विवाद का कारण भी बनते हैं। गृह मंत्री मिश्रा एक बार‍ फिर से अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं, उन्‍होंने अपनी पार्टी की सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिया है। उनके बयान के बाद राजनीति गरमा गई है, जहां BJP इस मामले में बचाव की मुद्रा में है। वहीं चुनावी मौसम में कांग्रेस को बैठे-बिठाए BJP को घेरने के लिए एक मुद्दा मिल गया है।

नरोत्तम मिश्रा बोले-हेमा मालिनी तक को नचवा..

बता दें कि नरोत्तम मिश्रा दतिया के टेऊंराम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान इलाके के विकास के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, कि “दतिया में पहले तांगे चलते थे, वहां अब हवाई जहाज चल रहे हैं। दतिया में पहले पानी के टैंकर चला करते थे, लेकिन हमने फिल्टर लगाए ताकि गांव, नगर सब जगह पानी पहुंचे। ये उड़ान भरता दतिया है। हमारे दतिया ने उड़ान भरी तो बाईपास रोड़ बन गए, रिंग रोड़ बन गए, लिबरल अस्पताल मेडिकल कॉलेज बन गए, झुग्गी झोपड़ियां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन गईं.”

साथ ही उन्‍होंने कहा, “दतिया ने उड़ान भरी तो यहां बागेश्वर धाम, प्रदीप मिश्रा और कलश यात्रा आई। मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया”।

दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना 

साथ ही बता दें कि नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद कांग्रेस ने BJP पर निशाना साधा है। प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्‍स पर एक पोस्ट में कहा, “संस्कारी बीजेपी के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें। अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते”।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा…

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने कहा कि हेमा मालिनी जी उनकी पार्टी की नेता हैं, उनके बारे में ये कहना कि हम हेमा मालिनी को नचाएंगे, ये भाजपा की महिला विरोधी सोच है। वैसे हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और। साथ ही उन्‍होंने कहा कि वोट बटोरने के लिये लाड़ली बहना हो जाती है। बीजेपी के ये नेता कैसे महिलाओं को कमोडिफाय कर रहे हैं, ये लज्जा का विषय है।