India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कौन बनेगा सीएम, ये सवाल इस समय राज्य का हर व्यक्ति पूछ रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर जैन संत का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 1 साल पुराना है लेकिन इस वीडियो में एक जैन संत एमपी का अलग मुख्यमंत्री सिंधिया के बनने की भविष्यवाणी करते हुए दिखाई दे रहे है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में जैन मुनि सिंधिया से प्रदेश के विकास की बातें भी कर रहे हैं तो वहीं बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश कई मामलों में अन्य राज्यों से अभी पीछे है और सिंधिया को मध्यप्रदेश को अन्य राज्यों से आगे ले जाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। इसी दौरान वे भविष्यवाणी कर देते हैं कि सिंधिया ही प्रदेश के अगले सीएम होंगे।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। सिंधिया के अलावा शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा भी सीएम पद के दावेदार है। वैसे इन सभी ने खुद को सीएम पद की रेस से बाहर बताया है और बीजेपी आलाकमान पर छोड़ दिया है कि वो जिसे चाहे प्रदेश का सीएम बना सकते हैं।
Read More: