होम / MP में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन! BJP और कांग्रेस के नेता झोंकेंगे ताकत

MP में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन! BJP और कांग्रेस के नेता झोंकेंगे ताकत

• LAST UPDATED : November 15, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ), MP Election 2023: आज एमपी में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम को 6 बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गजों ने अपने नेताओं की साख बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज प्रदेश के सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।

कौन कहां करेगा जनसभा?

बता दें कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी भाजपा की तरह ही अपने बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैतूल जिले के आमला, भोपाल के बैरसिया और दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की दतिया, सीधी में जनसभा होगी। पूर्व सीएम कमलनाथ कटनी जिले की विजयराघवगढ़, सिवनी जिले के केवलारी, बालाघाट जिले के लालबर्रा, वारासिवनी, छिंदवाड़ा जिले के जमई में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम शिवराज एक दिन में लगातार कई जनसभाएं कर रहे हैं। आज भी ऐसा ही है। सीएम करीब 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त यूपी के सीएम 5 जनसभाओं को संबोधित करेगें। केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, महाराष्ट्र्र के उप सीएम देवेंद्र फडणवीस छिंदवाड़ा जनसभाओं के जरिए ताकत झोंकेंगे।

Also Read:MP Election 2023: MP में अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- BJP सरकार आएगी, राम के दर्शन करवाएगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox