होम / MP Election 2023: मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, BJP पर रखा ‘हल्का हाथ’

MP Election 2023: मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, BJP पर रखा ‘हल्का हाथ’

• LAST UPDATED : November 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एमपी में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करना शुरू कर दिया है। आज मंगलवार को मायावती दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट पर जनसभा के लिए पहुंची। जहां पर वे बसपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक रामाबाई के समर्थन में सभा की। इस दौरान मायवती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस पर कई आरोप लगाए।

बता दें कि मायावती ने कहा कि नौकरियों में आरक्षण के लिए कांग्रेस ने दलितों को आरक्षण न देने का बहुत प्रयास किया है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के लिए बसपा को दिल्ली जाकर आंदोलन करने पड़े लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ और जब राज्य में वीपी सिंह की सरकार बनी तब दलितों को नौकरी में आरक्षण मिला। उन्होंने कहा कांग्रेस जातिगत मानसिकता और दलित विरोधी है।

प्रलोभन भरे वादों से दूर रहें

साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कमजोर वर्ग के लिए हर वो काम करना चाहती है जिससे उनकी समस्याएं दूर हो जाएं।मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियां साम, दाम, दंड भेद सब कुछ प्रयास कर रही है, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। और उनके प्रलोभन भरे वादों से दूर रहना है।

कांग्रेस की मांग को पाखंड बताया

मायावती ने जनसभा में जातिगत जनगणना कांग्रेस की मांग को पाखंड बताया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर रही है। लेकिन जिसने दलितों को नौकरी में आरक्षण दिलाने के लिए सहयोग नहीं किया था, तो अब जनगणना का समर्थन क्यों कर रही है। साथ ही बता दें मायावती ने कहा कि सामूहिक तौर पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलित विरोधी है।

Read more: MP Election 2023: गोद मे लेकर बच्चे को खिलाने लगे PM…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox