India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एमपी में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करना शुरू कर दिया है। आज मंगलवार को मायावती दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट पर जनसभा के लिए पहुंची। जहां पर वे बसपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक रामाबाई के समर्थन में सभा की। इस दौरान मायवती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस पर कई आरोप लगाए।
बता दें कि मायावती ने कहा कि नौकरियों में आरक्षण के लिए कांग्रेस ने दलितों को आरक्षण न देने का बहुत प्रयास किया है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के लिए बसपा को दिल्ली जाकर आंदोलन करने पड़े लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ और जब राज्य में वीपी सिंह की सरकार बनी तब दलितों को नौकरी में आरक्षण मिला। उन्होंने कहा कांग्रेस जातिगत मानसिकता और दलित विरोधी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कमजोर वर्ग के लिए हर वो काम करना चाहती है जिससे उनकी समस्याएं दूर हो जाएं।मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियां साम, दाम, दंड भेद सब कुछ प्रयास कर रही है, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। और उनके प्रलोभन भरे वादों से दूर रहना है।
मायावती ने जनसभा में जातिगत जनगणना कांग्रेस की मांग को पाखंड बताया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर रही है। लेकिन जिसने दलितों को नौकरी में आरक्षण दिलाने के लिए सहयोग नहीं किया था, तो अब जनगणना का समर्थन क्यों कर रही है। साथ ही बता दें मायावती ने कहा कि सामूहिक तौर पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलित विरोधी है।
Read more: MP Election 2023: गोद मे लेकर बच्चे को खिलाने लगे PM…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…