होम / MP Election 2023: MLA का कर रहे थे वेलकम, अचानक टूटा तख्त, Video वायरल 

MP Election 2023: MLA का कर रहे थे वेलकम, अचानक टूटा तख्त, Video वायरल 

• LAST UPDATED : December 5, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) MP Election 2023: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर रीवा के त्योंथर से विधायक बने सिद्धार्थ तिवारी का चाकघाट बाजार में शानदार स्वागत किया गया है। इस स्वागत समारोह के दौरान विधायक जिस तख्त पर खड़े हुए थे, वो कमजोर होने के चलते टूट गया। जिसके बाद विधायक के साथ ही मंच पर खड़े सभी लोग नीचे गिर पड़े। इस दौरान किसी को कोई चोट नही आई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अचानक से टूटा तख्त 

रविवार को प्रदेश में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत से जीत मिली। रीवा की सभा 7 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई। रीवा जिले की सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिद्धार्थ तिवारी राज को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया। उन्होंने चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की। सोमवार को जीत के बाद त्योंथर में विधायक सिद्धार्थ तिवारी का जुलूस निकाला गया था।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

विधायक के स्वागत के लिए कार्यकर्ता बहुत उत्साहित थे। उनके स्वागत समारोह में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी लोग उनका स्वागत करने लगे। वहां थोड़ी देर में उत्साहित कई और कार्यकर्ता भी मंच पर चढ़ गए और उन्हें माला पहनाने लगे। तख्त काफी कमजोर था और कई बार लोगों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी की तख्त कमजोर है मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

ऐसे में देखते ही देखते अचानक से तख्त टूट गया जिसके बाद विधायक सिद्धार्थ सहित मंच पर खड़े सभी लोग नीचे गिर पड़े। इस दौरान किसी को भी चोट नही आई। सभी लोग सेफ है लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें : 

MP Election 2023: प्रचंड जीत के बाद क्या कर रहे हैं मामा शिवराज, खुद देख लीजिए