India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023,भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसमें प्रदेश के पांच करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 40 लाख हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन महीनों में एक लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाए हैं। प्रदेश के मतदाताओं को चुनाव से पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए केवल दो और मौके हि मिल सकते हैं। अगर आप भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते है। तो आज हम आपको बताएंगे की आप अपना नाम मतदाता सूची में कैसे जुड़वा सकते है।
जिन्होंने 1 जनवरी 2023 से 1 अप्रैल की अर्हता तिथि में 18 साल की उम्र पूरी कर ली है। वह लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन करे। जिन मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ गया है। वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीईओ मध्य प्रदेश की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर मोबाइल पर अपना नाम देख सकते हैं। वे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना नाम जुड़वा सकते है।
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चार तिथियां निर्धारित की गई हैं।1 जनवरी, 1 अप्रैल। यह दोनों ही तारीखें निकल गईं हैं। अब 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।
वे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। वे भी ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा जिन युवाओं ने 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। वे भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके बाद 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक की वजह से कांग्रेस में शामिल होंगे दीपक जोशी? जानें पूरा मामला
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…