India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: अगले महीने देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एमपी मे 17 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। एमपी में शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजवर्गीय को लेकर कई तरह की राजनीतिक बातें हो रही हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया उन्होंने CM शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय की तुलना भारतीय टीम के क्रिकेटरों से की गई है। राजनाथ सिंह बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने इंदौर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महेंद्र सिंह धोनी हैं और कैलाश विजयवर्गीय हार्दिक पांड्या हैं।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं। शुरुआत कैसी भी हो लेकिन उन्हें मैच को सफलतापूर्वक फिनिश करना आता है। साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है। चंद्रयान, सूर्ययान मिशन पर देश को गर्व है। लेकिन भारत की तरक्की से कांग्रेस कभी खुश नहीं होती है। साथ ही राहुल गांधी को लेकर बोले कि राहुल यानी की सफल लॉन्चिंग और लैंडिग कांग्रेस अबतक नहीं कर पाई है।
साथ ही बता दें कि धारा 370 और राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर कांग्रेस को लोग हमारा मजाक बनाते थे। लेकिन जैसे ही हमारी सरकार को बहुमत मिल गया, चुटकी बजाते ही हमने धारा 370 को भी हटा दिया गया। हमने राम मंदिर को लेकर 1984 ने वादा किया था। उसे जनवरी में पूरा करेंगे। विपक्ष चाहे जैसा हो और हम पर जो भी आरोप लगाए, लेकिन हमारी नियत साफ है।
Also Read: MP Election 2023: वोट मांगने के लिए प्रतिद्वंदी विक्रम पहुंचे CM…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…