India News ( इंडिया न्यूज ) MP Election 2023: मध्यप्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इसे तय करने बीजेपी द्वारा नियुक्त तीन पर्यवेक्षक भोपाल पहुंच चुके है। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में ये दल पहुंचा है। भोपाल पहुंचते ही मनोहर लाल खट्टर सीधे CM के निवास स्थान पर पहुंचे है। इस मुलाकात के बाद दोनों दिग्गज नेताओं के बीच गंभीर मंथन शुरू हो गया है।
बता दें कि काफी देर से बंद कमरे में शिवराज सिंह चौहान के साथ पर्यवेक्षक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बातचीत कर रहे है। भाजपा के नेता यह अनुमान लगा रहे हैं कि क्या ये कोई संकेत है। साथ ही शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी आलाकमान रिपीट करने जा रहा है। क्या शिवराज सिंह के नाम पर भाजपा आलाकमान सहमत हो चुका है, क्या इस वजह से ही पर्यवेक्षक भोपाल पहुंचते ही सीधे शिवराज सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे है। इस बातचीत को लेकर कई चर्चाएं हो रही है।
एमपी के पूर्व गृहमंत्री जयंत मलैया अपने साथ दमोह जिले के 2 विधायकों को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ मुलाकात की गई है। जिले के विधायकों को साथ इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही बता दें कि इस चुनाव में कई दिग्गज मैदान में उतरे थे। वह 2013 की सरकार में गृहमंत्री बने थे। अब माना जा रहा है कि ये सब लॉबिंग किसी बड़े मंत्री पद के लिए की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Article 370: SC का बड़ा फैसला, जम्मू कश्मीर से Article 370 हटाना सही
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…