होम / MP Election 2023: औवेसी की AIMIM बीगाड़ेगी बीजेपी-कांग्रेस का वोट बैंक? 33 सीटों पर सर्वे पूरा

MP Election 2023: औवेसी की AIMIM बीगाड़ेगी बीजेपी-कांग्रेस का वोट बैंक? 33 सीटों पर सर्वे पूरा

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रदेश के दोनों शक्तिशाली दल अपनी पुरी ताकत झोंक रहे हैं। जिसके चलते अब तीसरे मौर्चे ने इन चुनावों में एंट्री दे दी है। हम बात कर रहै है। तिसरे मोर्चे असुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की। बता दें कि AIMIM ने पहले चरण में अपने प्रभाव वाली 33 विधानसभा सीटों को चिन्हित कर लिया है। इन सीटों पर पार्टी ने सर्वे भी पूरा किया है। जिसके चलते पार्टी का दावा है कि वह 50 सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी।

बाकी अन्य सीटों पर वह तीसरे मोर्चे के सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ेगी। बता दें कि  इससे पहले आम आदमी पार्टी भी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है।

नया दल पहुंचा सकता है दोनों दलों को नुकसान

बता दें कि मध्य प्रदेश में यह नए सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस को चुनावों में काफी नुकसान पहुंचा सकता हैं। AIMIM के नेता पीर तौकीर निजामी ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है सीधे बीजेपी को वोट देना। क्योंकि कांग्रेस के लोग बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। AIMIM ने दावा किया कि मध्य प्रदेश की जनता तीसरे मोर्चे को मौका देने वाली है।

AIMIM की है प्रदेश में पैठ जमानी की तैयारी

AIMIM ने मध्य प्रदेश में अपनी पैठ जमाने के तैयारी है। जिसके चलते AIMIM ने ओवैसी निशुल्क निकाह योजना की शुरुआत कर दी है। जिसके पहले चरण में 100 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा। यह निकाह मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों में होंगे। बता दें कि इस निकाह के साथ पार्टी की ओर से शादी में आने वाले मेहमानों को दावत भी दी जाएगी।

कांग्रेस AIMIM की एंट्री कर रही है- बीजेपी

वहीं, बीजेपी का कहना है कि तीसरे मोर्चे से उनकी कोई चुनौती नहीं है। बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि AIMIM कांग्रेस की बी टीम है। प्रदेश में कोई भी आ जाए हम दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा किल दग्गी कह रहे हैं कि मुस्लिमों की जनसंख्या कम हो रही है। कांग्रेस कितनी भी अपनी अलग अलग टीम खड़ी कर ले या रणनीति बना ले, उससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कांग्रेस मुद्दों से भटकाने का काम करती है। कमलनाथ इफ्तार में जाते हैं, तो वहां दंगों का डर बताते हैं।

हमारी सरकार बनना तय- कांग्रेस

दूसरी तरफ कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह का कहना है कि कमलनाथ के वचन और 15 महीने की उपलब्धि को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं। मंडलम सेक्टर के जरिए कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने का काम किया है। एक-एक कार्यकर्ता से कमलनाथ मुलाकात कर रहे हैं। कोई कितनी भी कोशिश कर ले या चुनाव लड़ने मध्य प्रदेश में आए। हमारी सरकार बनना बिल्कुल तय है।

Also Read: मध्यप्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियों हुई पक्की! शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox