India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। पीएम आज ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर थे। आज प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक केंद्र ग्वालियर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
बता दें कि आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने जनसभा की। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जिले की धरती को नमन करने के साथ की। साथ ही कहा कि ये धरती साहस, स्वाभिमान, सैन्य गौरव, संगीत, स्वाद और सरसो का प्रतीक है। ग्वालियर शहर ने देश के लिए एक से एक क्रांतिवीर दिए हैं। गवालियर, चंबल ने राष्ट्र रक्षा के लिए, हमारी सेना के लिए अपनी वीर संतानें दी हैं। ग्वालियर ने भाजपा की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि मध्यप्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाया है, साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रदेश आगमन और विभिन्न सौगातों के लिए प्रदेशवासियों की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
मध्यप्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाया है,
अब देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendra modi जी की गरिमामय उपस्थिति में ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
प्रधानमंत्री जी ने ₹19,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रदेश आगमन और विभिन्न सौगातों के लिए प्रदेशवासियों की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
Also Read: MP Polls 2023: पिता की 1 लाख वोटों से होगी जीत-आकाश विजयवर्गीय, पार्टी के आदेशों का होगा पालन
MP Politics: आज से कांग्रेस की भरोसा यात्रा का आगाज, बैकुंठपुर से निकली कुडेली तक
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…