India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अल्ट मोड पर है। साथ ही प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के साथ ही संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी की जा रही है। सिद्धिकगंज थाना क्षेत्र के कन्नौद-खाचरोद मार्ग पर ग्राम खामखेड़ा यात्रा में लगाए गए पाइंट पर दल प्रभारी व पुलिस ने जांच के दौरान आष्टा तरफ आ रही तीन कारों में सवार लोगों से 7 लाख 25 हजार की नगदी बरामत की है।
ये जानकारी उन्होंने अपने स्थानीय अधिकारी SDM आनंद सिंह राजावत को दी और यह मामला जिला स्तरीय समिति के पास भी भेजा है। जिसमें इनकम टैक्स के अधिकारी भी शामिल हैं। वह जांच करके पता लगाएंगे कि यह राशि सही है या नहीं।
इस जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को स्थेटिक टीम के प्रभारी लोकेश भईडिया, आरक्षक सुरेंद्र राणा व 2 चौकीदार चैकिंग पाइंट पर थे। दोपहर में कन्नौद-खातेगांव तरफ से आ रही कारों को पुलिस ने रोका गया।
बता दें कि कार क्रमांक MP 04 ईबी 7538 से दुर्गा प्रसाद बैरागी पिता वंशीप्रशाद निवासी ग्राम चापड़ा ग्रहण थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम व अन्य 04 लोगो के कब्जे से नगद 5,10,000 रुपए तथा कार क्रमांक एमएच 03 बीसी 8873 के चालक सरबर शाह पिता एहमद निवासी ग्राम पीपलकोटा थाना सतवास जिला देवास के कब्जे से नगद अस्सी हजार रुपए व कार क्रमांक एमपी 47 जेडए 8855 के चालक रामनिवास पटेल पिता रामदीन निवासी ग्राम भमौरी थाना हंडिया जिला हरदा के कब्जे से नगद 1 लाख चालीस हजार रुपए जब्त किए गए। कुल तीन कार्रवाई में 7 लाख तीस हजार रुपए की जब्ती कर प्रकरण जिला जांच समिति को प्रेषित किया गया है।
Also Read: 7th Pay Commission: मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, अब मिलेगी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…