बता दें कि MP में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पार्टी ने 144 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसी लिस्ट में पार्टी ने टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था। टिकट मिलने के 3 दिन बाद ही पुलिस ने यादवेंद्र के घर पर छापा मारा दिया है। इसमें स्थानीय पुलिस के साथ असम के पुलिस अधिकारी यादवेंद्र सिंह के घर पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी से भी पूछताछ की जा रही है। चुनाव के कुछ दिन पहले इस तरह से पुलिस का छापा मारने की वजह से लोगों में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस की पूछताछ जारी
इसके साथ ही बता देें कि बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान की तारीखों का ऐलान किया था। आयोग के ऐलान के बाद कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया था। अब यादवेंद्र सिंह के घर पुलिस ने छापा मारा है और पूछताछ हो रही है।