होम / MP Election 2023: गधे पर बैठ कर पर्चा भरने पहुंचे प्रियांक ठाकुर, कही येे बात

MP Election 2023: गधे पर बैठ कर पर्चा भरने पहुंचे प्रियांक ठाकुर, कही येे बात

• LAST UPDATED : October 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: MP में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनावों को देखते हुए सत्ता और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार की दोपहर ठाकुर प्रियंक सिंह गधे पर बैठकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे।

बता दें कि इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हैं और जनता को गधा बना रहे हैं। ऐसे में उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया था।

नामांकन भरने वालों की संख्या 27

साथ ही बता दें कि बुधवार को BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की धर्मपत्नी दुर्गेश्वरी देवी और बीजेपी उम्मीदवार अर्चना चिटनिस सहित 11 और उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। इन्हें मिला कर अब नामांकन फॉर्म खरीदने वालों की संख्या 27 हो गई है। नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन के बाद उनकी पत्नी द्वारा निर्दलीय नामांकन फॉर्म लिए जाने से राजनीतिक हल्के में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

कांग्रेस प्रत्याशी ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा ने गुरुवार को पर्चा भरने का ऐलान किया है। इस दौरान वह एक बड़ी रैली भी निकालेंगे। BJP उम्मीदवार अर्चना चिटनिस द्वारा भी गुरुवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन फॉर्म जमा करने की खबर सामने आई है।

Also Read: MP Election 2023: बसपा ने जारी की सूची, इन 11 उम्मीदवारों…