India News ( इंडिया न्यूज ), MP Election 2023: BJP नेता व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का कथित वीडियो जारी होने के बाद BJP पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर PM मोदी से सवाल किया है कि उनकी सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की जांच करने के लिए इनकम टैक्स और ED कब मध्य प्रदेश आ रही है, आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे का कॉलिंग का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन की बात हो रही है।
साथ ही इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि काले धन को सफेद बनाने और इसके एवज में कमीशन रखने को लेकर सारी बातचीत हो रही है, वहीं इस वीडियो को आधार बनाकर राहुल गांधी मध्य प्रदेश के कई जिलों में खुले मंच से यह ऐलान कर चुके हैं कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है, यहां पर 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार चल रही है, सांसद राहुल गांधी ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि मध्य प्रदेश में 18 साल से BJP की सरकार है और यहां पर इतने बड़े-बड़े भ्रष्टाचार होने के बावजूद ED और IT ने कोई कार्रवाई नहीं की है, साथ ही उन्होंने व्यापम घोटाला, महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया।
BJP का दावा ये एडिट वीडियो
BJP के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसौदिया के मुताबिक, चुनाव के समय पर यह सोची समझी साजिश के तहत एडिट वीडियो को डर्टी पॉलिटिक्स के जरिए वायरल किया गया है, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, प्रदेश प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, राहुल गांधी के हिसाब से कार्रवाई नहीं होगी. मध्य प्रदेश में कानून का राज है।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…