India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में वोटिंग में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। भिंड जिले की अटेर विधानसभा के किशूपुरा पोलिंग 71 पर दोबारा मतदान किया जा रहा है। बता दें कि रिपोल शुरू हो चुका है। इसलिए वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार अटेर विधानसभा क्षेत्र के इस बूथ पर रीपोलिंग कराई जा रही है। एमपी में पहला पोलिंग स्टेशन है, जहां दोबारा रीपोल करना पड़ रहा है।
बता दें कि बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आने के बाद किशूपुरा गांव के पोलिंग बूथ पर रीपोलिंग कराई जा रही है। SP असित यादव ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो ऐसा सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने दो से तीन बार वोट डाले। इस मामले में जो आरोपी हैं उनपर FIR दर्ज हुई है। 2 लोग अज्ञात हैं। जो नामजद हैं उन्हें पुलिस जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करेगी। किशूपुरा गांव में रीपोलिंग कराई जा रही है, वह BSP प्रत्याशी का गृहगांव है।
किशूपुरा पोलिंग 71 पर रीपोलिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही एसपी ने बताया प्रशासन की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है। आठ घंटे की शिफ्ट है। इसके अतिरिक्त जो गार्ड है, 8 कॉन्स्टेबल रहेंगे, संबंधित सीएसपी और एडीशनल एसपी को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इस दौरान आचाक संहिता के नियमों का पालन किया जाएगा।
Also Read: MP Crime News: 3 बच्चों को पीठ पर बांधकर नदी में कूदा पिता, जानें पूरा मामला
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…