होम / MP Election 2023: सिंधिया ने दिया कांग्रेस को झटका, दो महिला नेताओं को दिला दी BJP की सदस्यता

MP Election 2023: सिंधिया ने दिया कांग्रेस को झटका, दो महिला नेताओं को दिला दी BJP की सदस्यता

• LAST UPDATED : October 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर तेजी से जारी है, विजयदशमी के दिन ग्वालियर अंचल में कांग्रेस को करारा झटका लगा है, विजयदशमी के दिन कांग्रेस के अशोकनगर और शिवपुरी के दो महिला नेत्रियों समेत तीन नेताओं ने सिंधिया के महल में पहुंचकर सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

सिंधिया के महल में जाकर ली सदस्यता

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस पहुंचकर कांग्रेस की दो नेत्री आशा दोहरे और अनीता जैन पुराने कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन, साथ ही कांग्रेस नेता राकेश जैन अमोल ने भी कांग्रेस को अलविदा कहते हुए BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली, खास बात यह है कि “भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली आशा दोहरे और अनीता जैन रिश्ते में सास बहू हैं।”

साल 2020 में लड़ा था उपचुनाव

साल 2020 में अशोक नगर में आशा दोहरे ने उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनकर BJP के प्रत्याशी जसपाल सिंह जज्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, और उनकी सास भी अनीता जैन नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं, इसके साथ ही कांग्रेस नेता रहे शिवपुरी के राकेश जैन अमोल शहर कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं, तीनों ही नेताओं ने सिंधिया के समक्ष सदस्यता लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी।

Read more: MP Election 2023: भोपाल की इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर बवाल, कमलनाथ के..

MP Election 2023: कमलनाथ के गढ़ में बगावत, कांग्रेस युवा नेता…