होम / MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से धक्का मुक्की, आपस में बुरी तरह भिड़े नेता

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से धक्का मुक्की, आपस में बुरी तरह भिड़े नेता

• LAST UPDATED : October 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान है। और 3 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी। चुनाव को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच एक ओर जहां तीखी नोक-झोंक वाली बयानबाजी जारी हैं, वहीं टिकट मिलने के बाद कहीं खुशी-कहीं गम का माहौल बना है। बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 92 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है।

भूपेंद्र यादव के साथ धक्का मुक्की

बता दें कि भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद ही पार्टी में अंर्तकलह की बात खुलकर सामने आ गई। जबलपुर जिले में उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ता भड़क गए और सड़क पर उतर आए। इतना ही नहीं, नाराज कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच करके केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ धक्का मुक्की भी की गई।

विरोध करने वालों में कई नेता शामिल

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए और अभिलाष पांडे को टिकट दिए जाने विरोध भी किया। विरोध करने वालों में पूर्व मंत्री शरद जैन, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरज पटेरिया भी शामिल थे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नाराज कार्यकर्ताओं ने की मारपीट

इसके साथ ही बता दें कि विरोध करने वाले BJP कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभिलाष उनकी विधानसभा  क्षेत्र में नहीं रहते हैं, वह पश्चिम विधानसभा में रहते हैं और उन्हें मध्य विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है। साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम बाहर के किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे। इसे लेकर कार्यकर्ता इतान ज्यादा नाराज थे कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को घेर लिया और उनके सामने ही नारेबाजी करने लगे। इसके साथ हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं नेभूपेंद्र यादव के साथ धक्का-मुक्की भी की और इस दौरान जब मंत्री के गार्ड ने कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की तो नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके साथ भी मारपीट की।

Also Read: MP Election 2023: कांग्रेस-सपा में तेज हुई ‘जंग’, अब कमलनाथ बोले-…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT