India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। प्रदेश में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया का चरण पूरे होने के बाद अब दोनों ने चुनाव प्रचार में जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। पीएम मोदी व अमित शाह का ग्वालियर-चंबल अंचल का चुनावी दौरा तय है।
वैसे, कांग्रेस के चुनाव प्रचार ने अभी गति नहीं पकड़ी है। शनिवार को अमित शाह अंचल के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह इंटक मैदान में आयोजित BJP प्रत्याशियों के समर्थन में शाम 6 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और PM मोदी 9 नवंबर को मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को आएंगे। और गोहद, भिंड व मेहगांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जिले में PM और गृहमंत्री के आगमन कार्यक्रम होने के साथ ही बीजेपी ने चुनावी सभाओं की तैयारियां शुरु कर दी हैं। दूसरी ओर यूपी के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी 4 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नौ नवंबर को मुरैना दौरे पर आने की संभावना लगाई जा रही है।
साथ ही बता दें कि अगर पार्टी सूत्रों की मानें तो अमित शाह शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे के विशेष विमान से आएंगे। यहां से हैलीकाप्टर से पौहरी व करैरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
Also Read:MP Election 2023: MP की इस सीट पर बचपन के दोस्त…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…