होम / MP Election 2023: शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला, बोले- कांग्रेस के जय और वीरू

MP Election 2023: शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला, बोले- कांग्रेस के जय और वीरू

• LAST UPDATED : November 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में राजनीतिक पार्टी एक दूसरे पर हमलावर है। एमपी में कई दिनों से फिल्म शोले की चर्चा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश पूर्व सीएम कमल नाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को जय-वीरू जैसी जोड़ी बताने पर तंज कसा है तो कमल नाथ सिंह भी पलटवार का मौका नहीं चूक रहे।

शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज 

बता दें कि सीएम शिवराज ने मंगलवार को वीडियो जारी कर कहा कि जय-वीरू (कमल नाथ-दिग्विजय) पर यदि बीजेपी भ्रम फैला रही है तो फिर उन्हें दिल्ली क्यों बुलाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जय और वीरू आपस में लूट के माल के लिए झगड़ रहे हैं। 2003 तक मिस्टर बंटाधार ने पूरे प्रदेश को लूटा। सवा साल में कमल नाथ ने भी मध्य प्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था। अब आगे कौन लूटे, कितना लूटे और उसमें कितनी हिस्सेदारी हो, झगड़ा केवल इस बात का है। क्या दिल्ली भी इसमें शामिल है?

कमलनाथ ने शिवराज पर पलटवार

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसा उस पर कमल नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसका जवाब दिया कि जय-वीरू ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था। एमपी 18 साल से अत्याचार से त्रस्त है। अत्याचार के अंत का समय आ गया है। बाकी आप समझदार हैं। आपको बता दें कि टिकट वितरण से नाराजगी को लेकर दिग्विजय सिंह की कमल नाथ से नाराजगी संबंधी बात पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोनों को शोले फिल्म का जय और वीरू बताते हुए कहा था कि इनकी जोड़ी तोड़ने की गब्बर की कोशिश भी नाकाम रही थी और भाजपा भी नाकाम ही रहेगी।

Also Read: MP Election 2023: चुनाव के बीच ED का एक्शन, कांग्रेस प्रत्याशी परेशान

MP Election 2023: BJP नेता ने दिया कमलनाथ को चैलेंज! कहा-…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox