India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे है। सीएम शिवराज ने शनिवार को धार जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेसी महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। कन्या पूजन का मजाक उड़ाते हैं।
बता दें कि CM शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने तो बच्चों की साइकिल तक छीन ली। मेरे बेटा-बेटी अच्छे नंबर लाते थे तो मैं उन्हें लैपटॉप देता था, लेकिन कमलनाथ ने वो भी बंद कर दिए। बेटा-बेटियों खूब पढ़ो, अभी तक मैं 75 फीसद नंबर पर लैपटॉप देता था, लेकिन अब 60 फीसद नंबर लाए तो ‘मामा’ लैपटॉप दिलाएगा और अगर प्रथम और द्वितीय आए तो स्कूटी मिलेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के बेटा-बेटियों का एडमिशन अगर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी हुआ तो पैसा मामा भरेगा। बच्चों के रास्ते में कोई बाधा मैं नहीं रहने दूंगा और उनका बेहतर भविष्य बनाऊंगा। बहनों तुम्हारा भाई यह कह रहा है और मैं करूंगा भी।
Also Read: Kali Puja 2023: इस दिवाली कैसे करें मां काली को प्रसन्न, जानें पूजा विधि व मंत्र
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…