India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में जिले के शिक्षकों की इलेक्शन ड्यूटी लगा दी है। भोपाल जिले के करीब 100 से अधिक शिक्षकों ने छुट्टियों के आवेदन दिए थे लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी की छुट्टियों को निरस्त कर स्कूल आने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सभी आवेदन स्कूल प्राचार्य की अनुमति बिना ही स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजे जा रहे हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया है। इसके बाद शिक्षकों की चुनाव के दौरान ड्यूटी लगाई जाएगी। ऐसे में शिक्षक अजब गजब बहाने बना रहे है। ऐसे में कई शिक्षकों ने संतान पालन अवकाश तो कुछ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर आवेदन दिया है। इनमें से 14 शिक्षकों की छुट्टियों को स्वीकार किया है।
भोपाल जिले के 100 से अधिक शिक्षकों ने छुट्टियों के आवेदन दिए थे, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी की छुट्टियों को खारिज कर स्कूल आने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सभी आवेदन स्कूल प्राचार्य की अनुमति बिना ही स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजे जा रहे हैं।
साथ ही मप्र बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के दूसरे हफ्ते से तो वार्षिक परीक्षाएं भी होने वाली हैं। ऐसे में स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। इससे बचने के लिए विभाग ने आदेश जारी किया है कि बिना प्राचार्य की अनुमति के छुट्टियों के आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएं। अभी जितने भी शिक्षकों के आवेदन आ रहे हैं, उनमें से सिर्फ उन्हें ही स्वीकार किया है जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
Also Read: MP News: पुलिस चुनाव में बिजी तो गांजा बोने लगे किसान, फिर भी पकड़े ही गए
Devotion: मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, दूर होगी सारी विपत्ति
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…