India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश के भिंड विधानसभा सीट से कांग्रेस ने चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, राकेश सिंह चतुर्वेदी ने BJP छोड़कर हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा है। कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद उन्होंने जमकर भाजपा के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि BJP के अंदर बड़े नेताओं को बेइज्जत किया गया है। केंद्रीय नेतृत्व ने जैसे सभी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है, वह सिर्फ इसलिए कि इनकी राजनीति पूरी तरह से खत्म हो जाए और बेइज्जत होकर ये लाइन से हट जाएं।
बता दें कि चुनाव हारने के बाद से ही चौधरी राकेश सिंह BJP में साइडलाइन हो गए थे। लेकिन कुछ महीने पहले ही चौधरी राकेश सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और तब से ही ये संभावनाएं जताई जा रही थीं कि कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वाएगी और अब पार्टी ने उनको भिंड सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। चौधरी राकेश ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर कई सवाल खड़े किए है।
साथ ही बता दें कि कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि वीडी शर्मा मुरैना के रहने वाले हैं और उनकी राजनीति ग्वालियर-चंबल में रही। लेकिन वे मुरैना छोड़ बुंदेलखंड भाग गए। साथ ही कहा कि वीडी शर्मा बताएं कि उनको मुरैना छोड़कर खजुराहो क्यों जाना पड़ गया। क्यों उनको अपना गढ़ छोड़कर दूसरी जगह जाकर अपनी राजनीति चमकानी पड़ गई।
Also Read: MP Election 2023: इस दिन MP में स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद, जानें क्यों