India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: आज एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन रहेगा। आज दोपहर 3 बजे तक जो कैंडीडेट रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में मौजूद रहेंगे, उनके ही नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 2 नवंबर तक कैंडीडेट अपने नाम नामंकन से वापस ले सकते हैं। ये नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात बीजेपी और अब कांग्रेस का पूरा ध्यान बागी नेता-कार्यकर्ता को मनाने पर रहेगा। साथ ही दोनों दलों के बागी चुनाव मैदान में उतरे हैं और कुछ तो नामांकन पत्र भी जमा कर चुके हैं।
बता दें कि नामांकन फाॅर्म भरने के लिए इस बार कैंडीडेट को 6 दिन मिले हैं। अभी तक सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 343 कैंडीडेट द्वारा एक हजार 548 नामांकन फाॅर्म जमा हुए है। बीते शुक्रवार को 676 कैंडीडेट ने 763 नामांकन पत्र जमा किए। अब संभावना ये जताई जा रही है कि सोमवार नामांकन पत्र स्वीकार करने का काम देर शाम तक चलेगा क्योंकि दोपहर 3 बजे तक जो कैंडीडेट रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंच गए, उनके फाॅर्म स्वीकार किया जाएगा।
साथ ही बता दें कि 31 अक्टूबर को इनकी जांच की जाएगी। 2 नवंबर तक कैंडीडेट अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। नाम वापस लेने की प्रक्रिया होने तक दोनों ही दल बागी कार्यकर्ताओं को मनाने का काम करेंगे। भाजपा और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Also Read: MP Election 2023: अब Dhoni से हुई शिवराज की तुलना, जानिए…