India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: एमपी के नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वैसे इस बार जिले में मुकाबला सबसे दिलचस्प होने वाला है। चूंकि ये मुकाबला दो पार्टियों नहीं, बल्कि दो सगे भाइयों के बीच होने जा रहा है। बीजेपी ने जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और 5 बार से रह रहे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को टिकट दिया गया है, तो वहीं कांग्रेस ने उनके भाई और पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
बता दें कि नर्मदापुरम जिले की विधानसभा सीट पर करीब 33 सालों से एक ही परिवार, यानी शर्मा बंधुओं का कब्जा रहा है। इस सीट पर साल 1990, 1993 और 1998 में डॉ सीतासरन शर्मा विधायक रहे है। 2003 में डॉ सीतासरन शर्मा का टिकट काटकर, BJP पार्टी ने उनके बड़े भाई गिरजा शंकर शर्मा को टिकट देकर मैदान में उतारा। 2003 और 2008 में भाजपा पार्टी से गिरजा शंकर शर्मा 2 बार विधायक बने। फिर इसके बाद BJP ने दोबारा गिरजा शंकर शर्मा का टिकट काटकर उनके छोटे भाई को टिकट दे दी। 2013 में चुनाव जीतकर डॉ सीतासरन शर्मा विधानसभा अध्यक्ष भी बने। उन्होंने 2018 में भी चुनाव जीता।
भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि जहां तक चुनाव का सवाल है पार्टी के नीति रीति सिद्धांत है उन पर चलकर के हम चुनाव को लड़ेंगे। और संगठन की ताकत से लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नियत की बात है जैसे हमारे नेता हैं नरेंद्र मोदी और उनके नेता हैं राहुल गांधी। नीति-नेता और नियत में हम बिल्कुल डिफरेंट हैं, और जनता ने इस बात को स्वीकार भी किया है। बता दें भाई के सामने चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि यह विचारों की लड़ाई है।
Also Read: Dussehra 2023: राम ने रावण का वध किया तो फिर क्या हुआ, जानें चौंकाने वाले रहस्य
Dussehra 2023: MP में रावण की ससुराल, बिना घूंघट सामने नहीं जाती महिलाएं, जानिए रोचक कहानी
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…