India News ( इंडिया न्यूज ) MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? किसके सर चढेगा ताज? इसका फैसला आज सोमवार शाम तक होगा, मगर नाम का ऐलान होने से पहले बीजेपी नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, भाजपा के विधायक अपनी पसंद तो मीडिया के सामने नहीं रख रहे हैं, पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे सभी बीजेपी विधायकों का सहयोग मिलेगा।
एमपी में भाजपा ने नई रणनीति के साथ चुनाव लड़ा। कई नई चेहरों को मौका दिया है। भाजपा की रणनीति सफल साबित हुई है। भाजपा ने 230 में से 163 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन अब सीएम की कुर्सी पर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों की भी नजर है। इस बार भाजपा सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा ऐलान करने जा रही है। इस फैसले को लेकर विधायकों को साफ तौर पर कहा गया है कि व मीडिया के सामने कुछ न कहे।
दिग्गज विधायकों ने साधी चुप्पी
भाजपा के सीनियर विधायकों ने भी सीएम के चेहरे को लेकर चुप्पी साधी हुई है। बता दें कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक मोहन यादव का कहना है कि भाजपा में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती है। यहां पर पार्टी के आदेश पर कार्यकर्ता और नेता कार्य करते हैं। जिसके हित में फैसला होगा, वह नेता सफलतापूर्वक जनहित में कार्य करेगा। व्यक्तिगत रूप से भी बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अपना मत देने को तैयार नहीं हैं।