India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक चार मंत्री सहित 7 विधायक अपनी सीट नही बचा पाए। पोहरी विधानसभा सीट पर सिंधिया समर्थक मंत्री सुरेश धाकड़ 49 हजार वोट से हार गए। 6 उम्मीदवार जीतकर फिर से विधानसभा में पहुंचे हैं। साल 2020 में 19 विधायकों के साथ बगावत करते हुए सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
बता दें कि इन 19 विधायकों में से 13 को सिंधिया ने इस बार के विधानसभा चुनाव में दोबारा टिकट दिलवाई थी। सिंधिया ने विधानसभा चुनाव के दौरान 70 सभाएं और रोड शो भी किए। बता दें कि इस दौरान समर्थक मंत्रियों और विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई सभाएं की। लेकिन चुनाव में सिंधिया समर्थक विधायक के नतीजे निराशाजनक रहे। सिंधिया के 13 में से 7 विधायक चुनाव हार गए हैं।
सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, बृजेंद्र यादव, गोविंद सिंह राजपूत, डॉ. प्रभुराम चौधरी, मनोज चौधरी और तुसली सिलावट शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में सिंधिया के साथ बगावत करने वाले विधायक गिर्राज डंडोतिया, ओपीएस भदौरिया, रणवीर जाटव, मुन्नालाल गोयल, रक्षा सिरोनियां और जसवंत जाटव को इस बार भी कही से टिकट नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें: