India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: एमपी मेें हैरान कर देने वाला किस्सा सामने आया। यहां 50 रुपए के शपथ पत्र पर लगाई शर्त में 5 गवाह भी शामिल हैं। इस शपथ पत्र में एक पक्ष ने कांग्रेस तो दूसरे ने BJP की सरकार बनने का दावा किया है। 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
एमपी में उम्मीदवारों की किस्मत 17 नवंबर को ईवीएम में कैद हो गई। अब 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और आम लोग चुनावी गुणा-भाग में जुटे हुए हैं। अपने अंदाज के अनुसार लोगों ने दलों और उम्मीदवारों की हार-जीत को लेकर शर्त लगानी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक स्टाम्प पेपर पर बीजेपी और कांग्रेस की हार जीत को लेकर 1 लाख रुपए की शर्त लगाई गई है।
बता दें कि 50 रुपए के शपथ पत्र पर शर्त लगाई गई है। इस शपथ पत्र पर 5 गवाह भी शामिल किए गए हैं। पत्र में एक पक्ष ने कांग्रेस तो दूसरे पक्ष ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। 3 दिसंबर को शर्त हारने वाला व्यक्ति जीतने वाले पक्ष को 1 लाख रूपए देगा। सोशल मीडिया पर यह शपथ पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। ये शर्त 22 नवंबर को छिंदवाड़ा जिले के नीरज मालवीय और धनीराम भलावी के बीच लगी गई है। बता दें कि जिले की ग्राम पंचायत सूखापुरा के पूर्व सरपंच धनीराम भालवी का कहना है कि एमपी में किसकी सरकार बनेगी, जबकि हर्रई वार्ड नंबर-8 के निवासी नीरज मालवीय का दावा है कि एमपी में BJP सरकार बनाएगी।
धनीराम और नीरज के बीच लगी शर्त में 5 गवाहों के सामने शपथ पत्र पर तैयार किया गया है। एमपी में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो नीरज मालवीय की ओर से धनीराम को शर्त के 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो धनीराम शर्त के हिसाब से 1 लाख रूपए नीरज को देगा।
Also Read: MP Election Voting: मध्य प्रदेश में 71.11 प्रतिशत हुआ मतदान, जमकर…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…