India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: एमपी की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे को लेकर एक अपडेट सामने आई है। जबलपुर हाईकोर्ट के बाद राज्य सरकार आज निशा बांगरे के इस्तीफा पर फैसला ले सकती है। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है। बांगरे ने अपना इस्तीफा स्वीकार करने का सरकार पर दबाव बनाने के लिए आमला से भोपाल तक पदयात्रा भी की थी।
साथ ही बता दें कि छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने काफी समय पहले इस्तीफा दे दिया था। बांगरे ने अपने इस्तीफे के मामले में पहले एमपी हाई कोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। SC के निर्देश पर जबलपुर हाईकोर्ट में तुरंत सुनवाई करते हुए सरकार को आदेश दिया कि 23 अक्टूबर तक इस मामले में अंतिम निर्णय लिया जाए।
अब निशा बांगरे के मामले को जीएडी में भी उथल-पुथल मची हुई है। निशा की विभागीय जांच और इस्तीफे को लेकर अफसरों के कार्य विभाजन को लेकर बड़ा फेरबदल भी किया है।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस काम में तेजी आ गई है। वजह यह है कि जीएडी को आज सोमवार शाम तक इस मामले में फैसला लेना है। पहले ये मामला जीएडी की कार्मिक शाखा में पदस्थ उप सचिव जितेंद्र सिंह चौहान देख रहे थे। अब उनसे फाइल लेकर यह काम सीएम कार्यालय में पदस्थ उप सचिव सुधीर कोचर और एक अन्य उप सचिव ब्रजेश सक्सेना को सौंपी गई है। दोनों अफसरों के अनुभव और वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें यह काम दिया है।
Also Read: MP Election 2023: विजयवर्गीय के बेटे को नही मिला टिकट, बोले-…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…